Wednesday, May 15, 2024
Google search engine

कम मतदान वाले क्षेत्रों में लगातार पहुंच रही निगम की टीम, अनिवार्य रूप से मतदान करने मतदाताओं से कर रही अपील

* दर्री जोन के मतदान केंद्र क्र. 27, 28, 29, 30 एवं 31 में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर पालिक निगम कोरबा की टीम कम मतदान वाले क्षेत्रों में लगातार पहुंचकर मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने अपील कर रही है। आवासीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है, सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करें, इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा-निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम सघन रूप से चलाए जा रहे हैं, ऐसे मतदान केंद्रों, जहां विगत चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस रखते हुए निगम की टीमें पहुंच रही है तथा रैलियों का आयोजन कर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर रही है।
इसी कड़ी में दर्री जोन के मतदान केंद्र क्र. 27, 28, 29, 30 एवं 31 में निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया तथा मतदाताओं से अपील करी कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दें।
* मतदाताओं ने ली मतदाता शपथ
रैली समापन के पश्चात उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

Recent News

ग्रामीण से की गयी 26500 रूपए की ठगी

कोरबा (pnews 24) जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र में ग्राम तेलसरा में घर की दीवार पर प्रचार-प्रसार के...