Thursday, May 16, 2024
Google search engine

नुकीले सेज पर विराजी देवी की उपासक , पूरे इलाके में चर्चा

 

कन्या रूप में ईश्वरी को हुए थे दर्शन

कोरबा :आस्था एक ऐसा विषय है जिसे किसी भी स्तर पर चुनौती नहीं दी जा सकती। अलग-अलग समय पर भिन्न-भिन्न क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिन्हें चमत्कार का नाम दिया गया है। चैत्र नवरात्र पर कोरबा जिले के नेवसा गाव में लोहे की नुकीली कील पर देवी की एक उपासक की सेज सजी है। लोगों के लिए यह किसी चमत्कार से काम नहीं है और वह इसका दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नेवसा गाव में नवरात्र पर हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है। इन सबके बीच एक स्थान पर प्रज्वलित हो रही ज्योति और नुकीली सेज पर देवी भक्त ईश्वरी चौहान की उपस्थिति हर किसी को अचंभित कर रही है। यह सब हुआ कैसे, इसे आप खुद सुनिए ईश्वरी से।  ईश्वरी के पति ने बताया कि कन्या के स्वप्न में आने की बात उससे साझा की गई थी। साथ ही बताया गया था कि उसे आगे क्या करना है। नेवसा के उप सरपंच शिव यादव ने बताया कि नवरात्र पर उनके गांव में भक्तिमय वातावरण है। हर कहीं भक्ति के नजारे है। देवी के प्रत्यक्ष दर्शन सभी को हो रहे है।  लंबे समय तक बिना पानी और फल या खाद्य पदार्थ के व्यक्ति की बेहतर स्थिति किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है। उस पर भी नुकीली शैया पर उपस्थिति भी किसी रहस्य से कम नही । वैसे भी भारत में अदृश्य शक्तियों की चर्चा कई युगों से होती रही है और कलयुग में भी यह सिलसिला बना हुआ है। भारत में ही कई स्थान तो ऐसे हैं जहां इस प्रकार के रहस्यों का सच जानने के लिए जिसने कोशिश की वह आखिरकार कहीं का नहीं रहा।

Recent News